Suicide in rewari: युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान, पहचान के लिए थानों में भेजे फोटो

On: July 11, 2025 6:56 PM
Follow Us:

Suicide in rewari: दिल्ली-रेवाड़ी रेलमार्ग  (Delhi Rewari Train)पर गुरुवार शाम गांव कुंभावास के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने चलती मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide in rewari) कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास काफी देर से खड़ा था और जैसे ही मालगाड़ी निकली, वह अचानक उसके सामने कूद गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही GRP Rewari Police  मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। GRP Police Rewari ASI कृष्ण कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।Suicide in rewari

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और आसपास के थानों व गांवों में सूचना भेजकर युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।Suicide in rewari

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now