CRIME NEWSHARYANA NEWS

Rewari news: कपंनी का कारनामा 20 गोंवशों की ले ली जान

Rewari news: हरियाणा के जिला रेवाडी के कस्बा बावल में एक कंपनी की ओर दूषित व कैमिकल युक्त् पानी बाहर छोडा जा रहा है। वहां से गुजर रही गायों ने गर्मी के चलते पानी की पी लिया। पानी पीते ही गाय तडपने लगी।

हरियाणा के रेवाड़ी स्थित कस्बा बावल में एक बडा मामला सामने आया है। कंपनी की ओर से छोडे गया पानी गोवंशों के काल बन गया है। क्योंकि फैक्टरी के बाहर दूषित पानी पीने से 20 गायों की मौत, इतना ही कई गायों का उपचार जारी हैं। गोंवशो की मौत गोपालक बेहोश हो गया हैं

 

 

दूषित पानी पीने से करीब 20 गोवंश की मौत हो गई और कई बीमार हो गईं। सूचना पाकर प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। अब सवाल यह है कि प्रशासन क्या इस कपंनी पर कार्रवाई करेगा या फिर अपनी जेब भरके इस मामले शांत कर दिया जाएगां

कार्रवाई की मांग: लोेगो का कहना है कि कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए तथा गोंवश मालिक का मुआवजा दिलाना चाहिए। बता दे कि कंपनियों के पास एसटीपी की सुविधाएं होनी चाहिए। साफ जाहिर प्रशासन की मिली भगत से एनओसी तो जारी कर दी जाती है धरातल पर सुविधाएं नहीं होती हैं।

दर्ज होना चाहिए मुकदमा : सरपंच

बनीपुर गांव के सरपंच पवन ने कहा कि फैक्ट्री वाले बिना ट्रीटमेंट के केमिकल वाला पानी छोड़ रहे हैं। करीब 20-22 गायों की इसे पीने से मौत हो गई है। कसौला थाना पुलिस को भी इस बारे में बताया है। आरोपी फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

Back to top button