Rewari Crime: धारूहेडा मेडिकल स्टोर में चोंरो ने लगाई सेंघ

On: December 19, 2025 6:02 PM
Follow Us:
Haryana crime
 
धारूहेड़ा: गांव कापड़ीवास स्थित एक मेडिकल स्टोर (Medical store) में गुरुवार रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और कॉस्मेटिक सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय सामने आई, जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। शटर का ताला टूटा हुआ देखकर उसने तुरंत Sector 6 Police  को सूचना दी।Rewari Crime

सेक्टर छह पुलिस चौकी को दी गई शिकायत में कापड़ीवास निवासी पूर्व सरपंच राजकुमार ने बताया कि उनके बेटे कार्तिक का गांव में मेडिकल स्टोर है। रोज की तरह गुरुवार रात को दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब कार्तिक दुकान खोलने पहुंचे तो शटर पर लगा ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर दुकान से करीब 9 हजार रुपये की नकदी और 40 हजार रुपये से अधिक कीमत का कॉस्मेटिक सामान चोरी कर ले गए।Rewari Crime

मामला दर्ज कर जांच शुरू’ सेक्टर छह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सेक्टर छह पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।Rewari Crime

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now