CRIME NEWSBREAKING NEWSHARYANA NEWS

Rewari Crime: जडथल माता मंदिर से दानपात्र चोरी, जानिए चोर कैसे चढे हत्थे

पुलिस ने आरोपी अजय को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है।

Rewari Crime: गढ़ी बोलनी पुलिस ने मंदिर का दानपात्र चोरी करने के मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा ने लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव लाडमौड निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दानपात्र बरामद कर लिया है।

गांव जड़थल निवासी निहाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपने गांव के माता मंदिर के ट्रस्ट का प्रधान है। गत 26 जून को उसके गांव के माता के मंदिर से कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति दानपात्र चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करवाया था।Rewari Crime

सीसीटीवी में केद हुई फुटेज: बता दे कि चोरो की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गइ थी। रेवाड़ी पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा ने लेकर एक आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव लाडमौड निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दानपात्र बरामद कर लिया है।Rewari Crime

भेजा जेल: पुलिस ने आरोपी अजय को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है।

 

Back to top button