Murder News: हरियाणा के रेवाड़ी में मिल मालिक बुजुर्ग का पत्थरों से कूचल कर हत्या

On: September 23, 2025 11:49 AM
Follow Us:
Murder news

हरियाण जिला रेवाड़ी के गांव बखापुर सोमवार देर रात मिल संचालक है। गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग रोशन लाल की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। परिजनों व ग्रामीणों जब इसका पता चला कि इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।Murder News

सिर फोड कर हत्या: बता दे गांव बखापुर के रहने वाला रोशन लाल गांव में ऑयल मिल चलाते थे। रोज की तरह वे रात को मिल में सोया हुआ था।Murder News

देर रात किसी समय बदमाशों ने उन पर हमला किया और सिर पर भारी पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी। रात को किसी का पता नही चला ऐसे में ज्यादा खून बहने से रात को मौत हो गई। Murder News

सुबह जब परिजन और ग्रामीण मिल पर पहुंचे तो खून फैला हुआ था और रोशन लाल मृत अवस्था में पड़े थे। हत्या की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।Murder News

मौके पर पहुंचे थाना पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।परिजनों का कहना है कि रोशन लाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी Murder News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now