CRIME NEWSBREAKING NEWSHARYANA NEWSNATIONAL NEWS

Murder in UP: हरियाणा से लोटे युवक की हत्या कर शव नदी किनारे फैका

Murder in UP: यूपी के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका कुंभरी नदी किनारे फेंक दिया गया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय राजू रविदास के रूप में हुई है। मृतक हरियाणा में ईंट भट्टे पर काम करता था। 10 दिन पहले ही अपने गांव लोटा थां

राजू की मां छठी देवी ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की शाम शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए नदी की ओर गए तो जलकुंभी में शव पड़ा मिला। शव मिलने स गांव में सनसनी फैल गई।Murder in UP

मंगलवार को राजू की किसी पड़ोसी से कहासुनी हुई थी। परिजनों का आरोप है पडोसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, परिजनों को कहना है राजू की हत्या किसने और क्यों की, इसका बारे में कुछ नही पता

कुचला है शव: बता दे कि राजू की ईंट और लाठी से पीट-पीटकर हत्या की गई और फिर शव को नदी में फेंक दिया गया। दो दिन पहले उसकी पत्नी रेखा देवी बच्चों के साथ मायके चली गई थी। राजू के चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी भी मायके से लौट रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्यारो का सुराग नही लगा है।

Back to top button