Murder in Rewari: धारूहेड़ा में मर्डर, देवर ने भाभी को सुलाया मौत के घाट
Rewari News: भटसाणा में लोढी मारकर भाभी की हत्या, वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार

Murder in Rewari: धारूहेड़ा कस्बे के गांव भटसाण में सोमवार को पडोसी एक युवक ने भाभी को लोढी से पीट पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर थाना धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा महिला के पति के बयान पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Murder in Rewari
पुलिस ने बताया कि सतीश धारूहेड़ा के गांव भटसाणा का रहने वाला तथा गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। वह किसी काम से घर से बाहर आया हुआ था। वहीं पडोस में रहे जितेंद्र ने लोढी (चटनी पिसने का पत्थर )उठाकर सतीश की पत्नी मोनिका (24)के सिर में चोट चोट मार मार कर घायल कर दिया। वारदात के वह वहां से फरार हो गया। घर पर सतीश नही था ऐसे में उसे इसका पता नहीं चला।Murder in Rewari
करीब एक घंटे बाद किसी ने इस बारे मे बताया तो वहां पर महिलांए व लोग पहुचें। मोनिका धारूहेड़ा निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रेवाडी रैफर दिया। जहां पर चिकिस्तको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणो ने जितेंद्र को वहां से भागते हुए देख लिया। जितेंद अविवाहित है तथा बकरी पालने का काम करता है।Murder in Rewari
मामला दर्ज: मोनिका की मारपीट से मौत हुई है। पति के बयान पर ब्यान हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित युवक जितेंद्र फरार है। जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा