Murder in Rewari: हरियाणा में नशेडियों ने दोस्त की पीट पीट कर हत्या, जानिए कैसे खुला राज

On: October 3, 2025 5:19 PM
Follow Us:
Murder news

Murder in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी के आदर्श नगर मोहल्ले में वीरवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां तीन दोस्तों ने अपने ही साथी जगमोहन (41) को श्मशान घाट ले जाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और जगमोहन को साथ ले गए। वहां ले जाकर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया, जिससे उसके हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया।Murder in Rewari

पीट पीट कर किया घायल, भर्ती करवा हुए फरार: बता दें कि आरोपियों ने वारदात के बाद जगमोहन को खुद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और फिर मौके से फरार हो गए। तीनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं और मोहल्ले में आए दिन विवाद खड़ा करते रहते थे। घटना के समय भी वे नशे की हालत में थे। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

जगमोहन की पत्नी पहले ही गुजर चुकी थी, जिससे अब उसके बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का कहना है कि आरोपियों ने जानबूझकर बेरहमी से हमला किया और उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।Murder in Rewari

थाना रामपुरा प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना की असल वजह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी।Murder in Rewari

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now