Rajasthan crime: भिवाड़ी में दूध व्यापारी पर फायरिंग, हालत गंभीर, अलवर किया रैफर

On: October 2, 2025 9:59 AM
Follow Us:
भिवाड़ी में दूध व्यापारी पर फायरिंग, हालत गंभीर, अलवर किया रैफर

Rajasthan crime:  अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के हिंगाहेड़ा गांव में मंगलवार रात आपसी रंजिश के चलते एक दूध व्यापारी पर फायरिंग की वारदात हुई। हमले में घायल व्यापारी दिनेश कुमार निवासी इस्माइलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अलवर के सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।Rajasthan crime

जानिए क्या था विवाद: बता दे कि दिनेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 30 सितंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अशोक डेयरी पर दूध देकर लौट रहे थे। इस दौरान हिंगाहेड़ा गांव के प्याऊ मोहल्ले में धर्मवीर सिंह के घर के सामने भौंडी और अमृत निवासी माजरी गुर्जर ने उन्हें रोक लिया।

गाली-गलौज के बाद अचानक फायरिंग शुरू : आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज के बाद अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली दिनेश के दाहिने हाथ और छाती के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए।Rajasthan crime

दिनेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले यानी 29 सितंबर को संदीप उर्फ पपला और भौंडी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उसी धमकी के अगले दिन यह हमला किया गया।Rajasthan crime

 

तीन पर मामला दर्ज: तिजारा पुलिस ने पीड़ित के बयान पर संदीप उर्फ पपला, भौंडी और अमृत के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक भी जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।Rajasthan crime

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now