रेवाडी में हुआ बडा हादसा: ट्रक ओर पिकअप के बीच फसा युवक, अस्पताल में तोडा दम- Big Accident

On: June 5, 2025 6:59 PM
Follow Us:
Major accident in Rewari: Young man stuck between truck and pickup, dies in hospital

Big Accident : रेवाडी रोड पर मसानी के पास ट्रक को पीछे करते समय एक युवक चपेट में आ गया। घायल युवक को रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पर उसने दम तोड दिय। मृतक की पहचान मसानी की ढाणी के रहने वाले संसार यादव के रूप में हुई।Big Accident

मृतक के भाई अरूण ने थाना धारूहेडा पुलिस दी शिकायत में बताया कि वह पानी सप्लाई काम करता है। पानी की पिकअप मेरे आफिस के सामने खडी कर रखी थी । जिसके अन्दर पानी की टंकी रखी हुई थी पिकअप के पीछे खडा होकर संसार यादव टंकी से पानी भर रहा था। Big Accident

इसी बीच ट्रक चालक ने ट्रक को पीछ कर दिया। इसी के चलते संसार यादव पिकअप ओर ट्रक के बीच में फंस गया। जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई। उसे रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां उसने दम तोड दिया। धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।Big Accident

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now