Lal Singh Murder: अपने ही निकले हत्यारे, पुलिस ने सुझाई गुत्थी, दोनो बेटे गिरफ्तार

Lal Singh Murder: हरियाणा के रेवाडी में पुलिस एक बडी सफलता मिली है। रेवाडी के गांव संगवाड़ी निवासी लाल सिंह का चार दिन पहले नहर में शव पडा मिला था। नहर में मिले शव को लेकर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। हत्यारो कोई ओर नहीं बल्कि उसके बेटे ही निकले।
जानिए क्यों की हत्याा: कसौला थाना क्षेत्र के तहत गांव संगवाड़ी निवासी लाल सिंह वेल्डिंग की दुकान चलाते थे। चार भाइयों में वह तीसरे नंबर के थे। लाल सिंह के दो बेटे हैं और दोनों ही पिता से अलग रहते हैं। पिता के जमीन-जायदाद से बेदखल करने की बात कहने से नाराज बेटों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। Lal Singh Murder
31 मई की सुबह लाल सिंह का शव रेवाडी की कालाका नहर में मिला था। उनकी सिर पर चोट मारकर हत्या की गई थी। घर में खून मिले थे। इसी के चलते पुलिस को घर वालों पर शक जाहिर किया था।Lal Singh Murder
पुलिस ने बताया कि दो बेटों ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था।Lal Singh Murder