Haryana Crime: भैस का गाय बनाने में दो मिनट लगती है, पैसे दो वरना महंगा पडेगा

Haryana Crime: हरियाणा में पानीपत पुलिस का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।जी हम बात कर रहे है हरियाणा पुलिस की .. हरियाणा यूपी बोर्डर का हाल… पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि भैंसों को गाय बनाने में 1 मिनट ही लगेगा। काफी बहस के बाद हाथ जोड़ने पर 100-100 रुपए में 3 गाड़ियां को UP में प्रवेश दे दिया।
सरेआम होती अवैध वूसली : बता दे हरियाणा व यूपी के बोर्डर पर सरेहआम अवैध वसूली जारी है।
गोरक्षकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर से 2 किलोमीटर तक सरेआम अवैध वसूली की जाती। वहां पुलिस ने गाड़ियों को 300-300 रुपए लेकर आगे भेजा जाता है । Haryana Crime
वीडियों में मुलाजिम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। गोरक्षकों ने हरियाणा-UP बॉर्डर पर पशु मेले में भैंस ले जा रहे कैंटर ड्राइवरों के साथ मिलकर यह स्टिंग किय गया था।Haryana Crime
सरेआम होती अवैध वूसली : बता दे हरियाणा व यूपी के बोर्डर पर सरेहआम अवैध वसूली जारी है।
गोरक्षकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर से 2 किलोमीटर तक सरेआम अवैध वसूली की जाती। वहां पुलिस ने गाड़ियों को 300-300 रुपए लेकर आगे भेजा जाता है ।Haryana Crime
जिस डायल सेवा हरियाणा पुलिस गर्व करती है वह चोर ही निकली। क्योंकि आलम यमटोल प्लाजा पार करने के बाद 150 मीटर दूर खड़े डायल 112 के कर्मचारियों ने दोबारा ड्राइवरों से 300-300 रुपए मांगे।
मामला दर्ज करवने की मांग’ स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो DSP हेडक्वार्टर को भेजा गया तो उन्होंने यह कहते हुए पुलिस का पक्ष रखा कि अभी इससे जुड़ी लिखित शिकायत नहीं मिली।Haryana Crime