Haryana News: रेवाड़ी सूने मकान में चोरो ने लगाई सेंघ, पूरा घर कर दिया साफ

On: June 2, 2025 5:37 PM
Follow Us:
crime

Haryana News: हरियाणा के जिला के गांव जैनाबाद में सीआईएसएफ जवान के सूने मकान में चोरो ने सेंघ लगा दीै। बता दे जवान अपनी माता को अस्पातल लेकर दिल्ली घर आया हुआ था कि कि पिछे से चोरो चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। चोर घर से नकदी, गहने व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

रेवाडी पुलिस को दी शिकायत में जैनाबाद निवासी प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 मई को रात को जब घर लौटे, तो घर के ताले टूटे मिले। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए थे। Haryana News

 

बता दे कि प्रदीप व उसके पिता दोनों दिल्ली में ड्यूटी पर थे। पिता CISF में कार्यरत हैं। प्रदीप 28 मई को अस्पताल में भर्ती मां की देखभाल कर रहे थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। पीड़ित ने खोल थाने में शिकायत दर्ज कराई Haryana News

बिखरा मिला सामान: चोरों ने एक सूटकेस से 32 लाख रुपए की एफडी और 1.5 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रॉपर्टी के कागजात और गाड़ी की आरसी भी ले गए। अलमारी में रखे 85 हजार रुपये नकद और जेवर भी गायब मिले।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now