CRIME NEWSBREAKING NEWSHARYANA NEWS

Haryana News: चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी रिमांड पर

Haryana News :  थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने गांव गढ़ी अलावलपुर में एक कृषि फार्म के कमरे का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पहचान यूपी के जिला बरेली के गांव मंढोरा निवासी युनुस, मोनिश व शानु के रुप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दे कि 26 जून को गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी संजीत ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका गांव में एक कृषि फार्म है, जिसकी रेडिमेड चारदीवारी बनाई हुई है। कृषि फार्म में उसने एक कमरा बनाया हुआ है। जब वह 26 जून की सुबह अपने फार्म पर गया तो कमरे का ताला टूटा हुआ था।Haryana News

चोर कमरे से एक स्पलिट ऐसी, गैस सिलेंडर, 12 फव्वारा नोजल व लेबर के सामान सहित काफी सामान चोरी कर ले गए। संजीत ने आरोप लगाया कि चोरी की वारदात को गांव के ही आकाश, मन्नू व उनके अन्य साथियों ने अंजाम दिया है। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी आकाश व मन्नू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।Haryana News

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उन्होंने उपरोक्त सामान कबाड़ी का काम करने वाले यूपी निवासी युनुस व उसके दो भाई मोनिश व शानु को बेच दिया है। जो इस मामले में पुलिस ने संलिप्त तीन और आरोपी यूपी के जिला बरेली के गांव मंढोरा निवासी युनुस, मोनिश व शानु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Back to top button