Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाडी में एक बडा सडक हादसा हो गया है। झज्जर रोड पर बाइक की टक्कर से मसाला व्यापारी की मौत हो गई। हादसे से रेवाडी में बाजार में मातम छा गयाHaryana News

गोकलगढ़ गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बारा हजारी बाजार में मसाला पिसाई की फैक्ट्री लगा रखी है। उसके भाई सरजीत की मौत के बाद उसके बेट संदीप की काम संभालता था। व संदीप सैनी 31 मई की रात फैक्ट्री से घर लौट रहा था।Haryana News
झज्जर रोड फ्लाईओवर पर किसी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।Haryana News













