Haryana News: गुस्साए कांवड़ियों ने जगाधरी में लगाया जाम, कार की टक्कर से कांवड खंडित

On: July 18, 2025 8:17 PM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर में वीरवार रात कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला। मटका चौक के पास हिमाचल प्रदेश के बद्दी निवासी कांवड़िया राहुल को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई। हादसे से नाराज़ कांवड़ियों ने मौके पर भारी हंगामा किया और सड़क जाम कर दी, जिससे पूरे इलाके में यातायात बाधित हो गया।

घटना उस समय हुई जब राहुल अपने साथियों अजय और अजीत के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। अचानक एक लापरवाह कार चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा और उसकी कांवड़ टूट गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।

कांवड़ खंडित होते ही आसपास मौजूद अन्य श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि आरोपी चालक नशे में था और कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।Haryana News

स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एएसपी अमरिंद्र सिंह और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ कांवड़ियों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से करवाई ताकि आम लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। हालांकि कांवड़िए आरोपी की गिरफ्तारी और खंडित कांवड़ की पूर्ति के लिए हरिद्वार से नया गंगाजल मंगवाने की मांग पर अड़े रहे।

करीब एक घंटे तक चला हंगामा पुलिस के आश्वासन के बाद शांत हुआ। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित कांवड़िए को हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर दिया जाएगा, तब जाकर श्रद्धालु शांत हुए और जाम हटाया गया

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now