Haryana News: रेवाड़ी एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सेंध

On: June 4, 2025 1:43 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा: हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव जौनावास में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से चोरो ने सेंघ लगा दी।

Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव जौनावास में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से चोरो ने सेंघ लगा दी। दो बदमाशों ने देर रात एटीएम बूथ का शटर तोड़ने प्रयास किया। लेकिन मुंबई स्थित बैंक के हेड ऑफिस में अलर्ट अलार्म बजने से उनका मंसूबा नाकाम हो गया।Haryana News

घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे की है, जब दो युवक एटीएम का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मुंबई हेड ऑफिस में अलर्ट का मैसेज पहुंच गया, जिसके बाद वहां की टीम ने तुरंत डायल-112 के जरिए रेवाड़ी पुलिस और बैंक के गार्ड को सूचना दी। इतना नहीं दो युवको मौके पर ही बदोच लिया।

सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश अपनी टीम और गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। वही वारदात के पास एक कार, कटर मशीन मिली है।Haryana News

 

बैंक मैनेजर प्रवीण मेहता ने बताया कि एटीएम में करीब 18 लाख रुपए थे। रात को मुंबई से अलर्ट मैसेज मिलने के बाद गार्ड और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। रात के समय एटीएम बूथ पर गार्ड नहीं रहता और बूथ बंद रहता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now