Haryana Crime: नशा तस्करी का गोरखधंधा खत्म नही हो रहा है। युवा वर्ग की नही भोली भाली दिखने वाली महिलाएं भी आजकल इस गौरखधंधे में संलिप्त है। शुक्रवार को सीआइए कोसली पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान रेवाड़ी गांव धामलाका निवासी निर्मला के रूप में हुई है।Haryana Crime
पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से 80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जांचकर्ता ने बतलाया कि निर्मला निवासी धामलाका हाल निवासी सेक्टर 01 रेवाड़ी नशीला पदार्थ स्मेक बेचने बारे मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए कोसली पुलिस की टीम ने NH-71 स्थित पैट्रोल पंप के नजदीक नाकाबंदी कर दी।Haryana Crime
जो कुछ समय बाद एक बस NH-48 की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जो बस को रुकवाकर चैकिंग की गई। जो बतलाये गये हुलिया अनुसार बस में सीट पर एक संदिग्ध महिला बैठी हुई मिली जिसको महिला पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके नाम पता पूछा तो महिला ने अपना नाम निर्मला निवासी हाल सेक्टर 01 रेवाड़ी बतलाया।Haryana Crime
तलाशी के दौरान निर्मला के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक मिली। जिस पर थाना मॉडल टाऊन पुलिस द्वारा आरोपिया निर्मला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।Haryana Crime













