Haryana Crime: कंपनी से लाखों रूपए का सामान चोरी करने वाले राजस्थान से काबू

Haryana Crime: रेवाड़ी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। हरियाण की बावल की एक कंपनी लाखों रूप्ए का सामान चोरी करने वाले आरोपी को काबू कर लिया है। टीम औद्योगिक एरिया की एक कंपनी से प्लास्टिक दाना (एबीएस) चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव अमोठ निवासी मोहित कुमार, गांव भाडावास निवासी मुकेश, गांव प्राणपुरा निवासी रोहित व जैकी के रूप में हुई है।
बता दें कि जेआरजी कंपनी के प्रतिनिधि संजीव ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 10 जून को उनकी कंपनी से करीब 60 बैग (प्लास्टिक दाना) एबीएस चोरी हो गए है। इस कार्य में राजस्थान के जिला अलवर के गांव अमोठ मोहित कुमार भी संलिप्त है। जिस पर पुलिस ने थाना चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जो जांच के बाद पुलिस ने संलिप्त चार आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव अमोठ निवासी मोहित कुमार, गांव भाडावास निवासी मुकेश, गांव प्राणपुरा निवासी रोहित व जैकी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों से उपरोक्त प्लास्टिक दाना बेच कर प्राप्त की राशि में से 19 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।