Haryana crime: बैंक की किस्त पेंडिंग बताकर रूकवाया, चालक का किडनेट करके ट्रक लूटा

On: September 22, 2025 2:40 PM
Follow Us:
Haryana crime

Haryana news : हरियाणा में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। हरियाण के कुरूक्षेत्र के पास चार बदमाशों ने शनिवार देर रात एक ट्रक ड्राइवर को उसी के ट्रक में अगवा कर लिया। बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर करनाल के बल्ला गांव के खेतों में फेंक दिया और ट्रक लूट ले गए।

जानिए क्या है मामला: बता दे कि रविवार सुबह खेत मालिक ने चालक को बंधा देखा तो उसके हाथ-पैर खोलकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक के ब्यान पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।Haryana crime

कार सवार बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम: बता दें कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाला ड्राइवर कुलदीप ने बताया कि वह अंबाला के शाहबाद से ट्रक लेकर गुरुग्राम की ओर जा रहा था।Haryana crime

शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे कुरुक्षेत्र के पास पहुंचे तो कार में सवार चार लोगों ने उनके ट्रक के आगे कार अड़ाकर रुकवा लिया। आरोपियों ने कहा कि वे बैंक से हैं। ट्रक की किस्तें नहीं भरी गईं और उन्हें ट्रक ले जाना है। यह कहकर तीन लोग ट्रक में चढ़ आए।

चौथा आरोपी कार में सवार होकर चला गया। तीनों लोगों ने ट्रक में चढ़ते ही उनको बंधक बना लिया और रात करीब एक बजे उनको करनाल के बल्ला गांव के खेतों में फेंक दिया। रविवार सुबह किसान जितेंद्र ने उनको खोला तो कुलदीप ने बताया कि ट्रक मालिक के अनुसार ट्रक की बैंक की कोई किस्त बकाया नहीं है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now