Haryana crime: शादी शुदा युवक दो बच्चों की मां को लेकर फरार

Haryana crime: हरियाणा के जींद जिले के सफीदों गांव में एक बडा मामला सामन आया है। इस गांव से महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
थाने में दी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी का संबंध सहानपुर गांव के युवक सागर के साथ था। पति ने बताया कि उसने कई उसे समझाया, लेकिन उसकी पत्नी चमका देकर फरार हो ई।
इस घटना ने पूरे परिवार को हैरान कर दिया है। खासकर बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी अब पति के कंधों पर आ गई है। पुलिस महिला की संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है । पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
अवैध सम्बन्ध बिगाड़ रहे परिवार
अवैध युवक-युवतियों की तो बात अलग है अब 2 दो 4 चार बच्चों के माता-पिता भी प्यार में अंधे हो रहे हैं।उन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं रही है,प्यार में इतने अंधे हो गए हैं कि घर छोड़कर फरार हो जाते हैं।