Haryana crime : हरियाणा में गारमेंट्स व्यापारी हत्याकांड में 3 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 11 पहुंचे सलाखों के पीछे

On: September 9, 2025 7:30 PM
Follow Us:
Haryana crime

Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गारमेंट्स व्यापारी दिनेश कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में सीआईए धारूहेड़ा को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गांव चिरहाड़ा निवासी हरकेश उर्फ हिमांशु, अमित उर्फ अम्मू और रविंद्र उर्फ चट्टा के रूप में हुई है। इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग समेत आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 

जांच के अनुसार, गांव रानौली निवासी शीशराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका बेटा दिनेश कुमार जलियावास में गारमेंट्स और किराना की दुकान चलाता था। 5 जुलाई 2024 को दिनेश के जन्मदिन पर दुकान के पास कहासुनी हुई थी। पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद बढ़ गया और आरोपित शिव कुमार उर्फ एसपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनेश को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।Haryana crime

इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही सुनील उर्फ सुम्मी, शिव कुमार उर्फ एसपी, भानु प्रताप उर्फ खोटु, देवेंद्र उर्फ देबु, सचिन उर्फ नैन, हेमेंद्र उर्फ नरेंद्र और अमित उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले में शामिल सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।Haryana crime

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now