Haryana accident: कातिल कार: रेवाड़ी में चाचा व दो भतीजों को कूचला, गांव में छाया मातम

On: November 1, 2025 6:14 PM
Follow Us:
हरियाणा के जिला रेवाडी में एक बडा सडक हादसा हो गया है।

Haryana accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में महेंद्रगढ़ रोड पर एक बडा हादसा हो गया। नांगल मूंदी के लाल रंगा की कालि कार ने चाचा व दो भतीजो को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। सडक हादसे में गांव शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने बताया कि गांव बुडोली निवासी ओमप्रकाश अपने भतीजे साहिल, प्रशांत और रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर नांगल मूंदी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ​जिससे चारों घायल हो गए।Haryana accident

नांगल मूंदी के पास हुए सडक हादसे अफरातफरी मच गई। लोगों ने घायलों को रेवाड़ी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश, साहिल और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया।

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए रोहित की हालत गंभीर बताई जा रही है बता दे चारो महेंद्रगढ़ जिले के गांव सतनाली में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में मौत होने पर घर में मातम छा गया।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now