Crime News Rewari: राजस्थान से हरियाणा पहुंच रहा गांजा, सप्लायर दबोचा

On: October 3, 2025 5:56 PM
Follow Us:
राजस्थान से हरियाणा पहुंच रहा गांजा, सप्लायर दबोचा

Crime News Rewari : सीआइए पुलिस ने नशा तस्‍करी के मामले में कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव ढालियावास निवासी इन्‍द्रजीत उर्फ चुर्री के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्‍जे से 26 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।Crime News Rewari

बता दे कि 22 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी की पारस निवासी गांव माजरा गुरदास नशीला पदार्थ गांजा बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा रैडिंग पा‍र्टी तैयार करके मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पारस निवासी गांव माजरा गुरदास बतलाया।Crime News Rewari

आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 26 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया था।

जो आरोपी पारस से पूछताछ के दौरान मामले में संलिप्‍त इन्‍द्रजीत उर्फ चुर्री का नाम सामने आया। उसे भी शुक्रवर को काबू कर लिया है। आरोपी राजस्थान से गांजा लाकर यहां पर पुडिया बनाकर बेचते है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now