Cyber crime : मोटा मुनाफा कमाने का लालच पडा महंगा, रेवाड़ी में गंवा दिए 5 लाख, यूं काबू आया ठग गिरोह

On: December 30, 2025 2:43 PM
Follow Us:
Haryana crime

Cyber crime: साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने गांव टिंट निवासी एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर लगभग 4.35 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में संलिप्त एक आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। आरोपित को रिमांड पर लिया है ताकि गिरोह को पता लगाया जा सके।

लालच देकर विश्वास में लिया: बता दे रेवाड़ी जिले के गांव टींट निवासी सत्यवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत जुलाई माह में उसके व्हाट्स एप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में अपना नाम अन्यना मेहता बताने वाली महिला ने उससे एमयूएफएसएल मैक्स नाम की एपीके फाइल इंस्टाल कराई थी। उसे एप के जरिए ट्रेडिंग करते हुए शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर मोटा प्रोफिट मिलने का लालच दिया गया।

4 लाख 35 हजार रुपये किए ट्रांसफर: बता दे युवक ने 27 जुलाई को एप के जरिए 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। एपीके फाइल पर उसका बैलेंस अपडेट होता रहा। उसके खाते में मोटा प्रोफिट दिखाया गया। उसके बाद उसने कई ट्रांजेक्शन करते हुए कुल 4 लाख 35 हजार 250/- रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में एपीके फाइल बंद हो गई। फाइल बंद होने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

लिया रिमांड पर: पुलिस ने सोमवार को इस मामले में पंजाब के जिला एसबीएस नगर के नवां शहर बक्करखाना रोड निवासी राजकुमार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now