Crime News: रेवाड़ी में की थी 3.13 लाख ठगी, झांसी में ऐसे दबोचा गया

On: November 7, 2025 6:13 PM
Follow Us:
THAGI

Crime News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी की साइबर पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.13 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिदस्वर नगर निवासी अनूप कुमार तिवारी के रूप में हुई है। जबकि इस गिरोह से जुडे एक आरोपी को पहले ही काबू किया जा चुका है।

रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि राधा स्वामी कॉलोनी, सेक्टर-3 निवासी लालसिंह ने 31 दिसंबर 2024 सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट में निवेश से जुड़े एक विज्ञापन को देखा था। उसने फेसबुक पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया।

 

उस नंबर पर उसकी बातचीत आर्यन यादव से हुई, उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। वहां उसे निवेश के बदले भारी मुनाफे का लालच दिया गया और धीरे-धीरे 3.13 लाख रुपये जमा करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह से जुडे आरोपी अनूप कुमार तिवारी को झांसी से गिरफ्तार किया।Crime News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now