Crime News: भिवाड़ी जंगल ​में 12 वीं छात्रा से किया गैंगरेप, स्कूल जाते समय कार में किया था अपहरण

On: October 19, 2025 11:49 AM
Follow Us:
rape

भिवाड़ी: राजस्थान में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। भिवाडी मे एक शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। चौपानकी थाना क्षेत्र में 12 वी छात्रा से गैंगरेप कर दिया तथा आरोपी मौका पाकर फरार हो गए।Crime News

पुलिस का कहना है आरोपी गावं के रहने वाले है। जो उसे कार मे पटककर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Crime News

पुलिस ने बताया जब छात्रा स्कूल में पैदल जा रही थी कि गांव की युवकों ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया। आरोपी उसे सारेकला के पहाड में जंगल में लग गए तथा वहां पर उसके साथ गेंग रैप किया। छात्रा का कहना है आरोपियो ने चेहरे ढके हुए थे। हालाकि वह उनकी आवाज पहचानती है।Crime News

पहले भी कर चुके है हकरत: परिजनों का कहना गांव का एक युवक पहले भी स्कूल जाते सम उसका रास्ता रोकता था उसे कहा गया था वह बार बार अपनी हरकतों से बाज नहीं नही आ रहा था।

RAPE

पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे कार में पटकर ले गए तथ सारेकलां की पहाडी के पास जंगल में ले गए। मैंग रैप करके बाद आरोपी उसे खेत मे पटककर फरार हो गए।

मामला दर्ज: बता दे पुलिस ने सूचना पाकर कई जगह नाके बंदी की लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने छात्रा की मेडिकल करवाकर ब्यान दर्ज करवा लिए है तथा तीन आरोपियों के खिलाफ अपहरण व गैंग रेप के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now