Blast in Haryana: हरियाणा के झज्जर के बेरी में एक फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ है। तारकोल फैक्टरी में टैंक की क्वाइल फटने से काम कर रहे पांच कर्मचारी झुलस गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
सुरक्षा नियम ताक पर: आजकल हरियाण में सुरक्षा नियमो की अनेदखी के चलते कई हादसे हो चुके है। कंपिनयों सुरक्षा के नाम टीम तैनात है तो लेकिन सुरक्षा नियमों की अनदेखी कम नहीं हो रही है। यही कारण है बार बार हादसे हो रहे है।Blast in Haryana
बता दे कि ढराणा मोड़ पर जलनिधि के नाम से तारकोल बनाने की फैक्टरी है। सोमवार दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर करीब 2 माह पहले बनाए गए 2 टैंकों की टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। अचानक एक टैंक की क्वाइल फट गई।Blast in Haryana
बता दे तारकोल फैक्टरी फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते क्वाइल फटने से गांव चिमनी निवासी सुधीर, अरुण, सचिन, बिसाहन निवासी संदीप, ढराणा निवासी दीपक झुलस गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी विकास कुमार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जांच की जा रही है।मामले की जांच की जा रही है। हादसे की वजह क्या रही है। कर्मचारियों के बयान दर्ज होने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। Blast in Haryana













