Big accident in Rewari: हाईवे पर दो ट्रकों में भिंडत, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर लंबा जाम

Big accident in Rewari: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रेवाड़ी जिले के आसलवास पुल के पास सुबह करीब चार बजे दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक तेज रफ्तार से गलत दिशा में आ रहा था और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर जाम लग गया। Big accident in Rewari
सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक ट्रक चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं हादसे के बाद दूसरा चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। Big accident in Rewari
हादसे के चलते हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया और महज दस मिनट में जाम को पूरी तरह से खुलवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।