CRIME NEWSHARYANA NEWS

ATM Loot in Rewari : जगविंद्र ने बनाई योजना, संदीप बैल्डर को बनाया पार्टनर

पहले ही प्रयास में दोनो धरे गए। मौके पर गाडी, कटर व अन्य सामान बरामद

ATM Loot in Rewari: धारूहेड़ा कस्बे के गांव जोनावास में एटीएम लूटने आए दोनो युवकों को थाना धारूहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितो की पहचान डूंगरवास के रहने वाले संदीप व जगविंद्र के रूप में हुई है। पूछताछ में बडा खुलासा हुआ है जगविंद्र ने लूट की योजना बनाई थी तथा वेल्डर संदीप को पार्टर बनाया गया था।ATM Loot in Rewari

जानिए क्या हेै मामला: बता दे दोनो युवकों ने जोनावास स्थित एटीएम के लूट की योजना से मंगलवार रात को सेंध लगा दी। लेकिन मुबंई हेड आफिस में एटीएम काटते समय अलार्म बजने से बैंक गार्ड की सुझ बुझ ले लूट बच गई। इतना ही नहीं रात को मौेके पर पहुंची पुलिस ने दोनो आरोपियों का हिरासत में लिया था।ATM Loot in Rewari

पुलिस ने ये किया बरामद: पुलिस ने बैंक परिसर मौका पर खडी शिफ्ट कार, कार की डिग्गी में 2 नम्बर प्लेट एचआर 36 एल 9078 तथा आजे 32 जीइ 0803 व गाडी मे रखे गैस कटर, गैस सिलेन्डर , 2 मोबाईल फोन, एक पर्स, लोहे की राड पेचकस व कटे हुए ताले को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि सामान संदीप का है। संदीप हाईवे पर निखरी के पास वर्कशाप डेंटिंग पैटिंग व ​बैल्डिंग की दुकान चलाता है। वैसे संदीप राजस्थान के अलवर के गांव रामगढ का मूल निवासी है लेकिन फिलहाल 12 साल से पूरे परिवार के साथ डूंगरवास में ही रह रहा है।

कैटर व वैल्डर का पहला प्रयास: बता दे जगविंद्र कैटर स्पलायर है। दोनों ने पहले बैंक की रेकिंग की थी तथा बाद में एटीएम काट कर लूटने की योजना बनाई। दोनो का यह बता था कि एटीएम में काफी नकदी है जिसे काटकर निकलना चाहते थे।

मामला दर्ज: पुलिस ने बैक के एटीएम लूट के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों का गुरूवार को अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
जगदीश, SHO Police Station धारूहेड़ा

Back to top button