रेवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता: बस स्टैंड से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का सरगना मुबीन गिरफ्तार

On: July 12, 2025 5:55 PM
Follow Us:
रेवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता: बस स्टैंड से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का सरगना मुबीन गिरफ्तार

रेवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता: बस स्टैंड से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का सरगना मुबीन गिरफ्तार

रेवाड़ी: जिले की पुलिस को बस स्टैंड परिसर से बसों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी की पहचान जिला नूंह के वार्ड नंबर 12 निवासी मुबीन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 2024 की रात रेवाड़ी के बनीपुर चौक स्थित हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड परिसर में खड़ी चालक प्रशिक्षण स्कूल की सात बसों और फरीदाबाद डिपो की एक बस से बैटरियां चोरी हो गई थीं। अगले दिन जब कर्मचारी बसें स्टार्ट करने पहुंचे तो सभी बसों की बैटरियां गायब मिलीं। इस पर जीएम नरेंद्र कुमार ने थाना कसौला में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर तत्काल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने इस मामले में पहले फरीद उर्फ दिन्नू और मुनफेद नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर अब मुबीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

रेवाड़ी पुलिस की इस कार्रवाई से रोडवेज परिसर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि पुलिस पुराने मामलों को लेकर भी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now