Traffic Advisory: नई दिल्ली स्टेशन की ओर बढ़ना हुआ मुश्किल, 21 दिनों तक भारी जाम का अलर्ट—क्या आपके सफर पर पड़ेगा असर?

On: December 12, 2025 6:50 PM
Follow Us:
Traffic Advisory: नई दिल्ली स्टेशन की ओर बढ़ना हुआ मुश्किल, 21 दिनों तक भारी जाम का अलर्ट—क्या आपके सफर पर पड़ेगा असर?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर रीडेवलपमेंट (Redevelopment) के काम की वजह से दिल्ली के सेंट्रल ज़ोन (central zone) में ट्रैफिक धीमा हो गया है। आने-जाने वालों, खासकर पहाड़गंज (Paharganj), कनॉट प्लेस (Connaught Place) और आस-पास की मेन सड़कों पर सफर करने वालों को अगले कुछ हफ्तों तक ट्रैफिक जाम और देरी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आने-जाने वालों को सावधान किया है और उन्हें दूसरे रास्ते लेने की सलाह दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के पहाड़गंज साइड पर चल रहे कंस्ट्रक्शन और यूटिलिटी शिफ्टिंग के काम की वजह से चेम्सफोर्ड रोड पर सड़क का रास्ता काफी कम हो गया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक इस रूट पर गाड़ियों का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने स्टेशन की ओर जाने वाले आने-जाने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अजमेरी गेट साइड से एंट्री करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा कि पहाड़गंज साइड पर गेट नंबर 1 के पास कंस्ट्रक्शन के काम की वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है, इसलिए फालतू सफर करने से बचें।

चेम्सफोर्ड रोड (Chelmsford Road) पर बढ़ी हुई भीड़ सिर्फ स्टेशन के आस-पास के इलाके तक ही सीमित नहीं रहेगी। यह मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, भवभूति मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और देशबंधु गुप्ता रोड (Deshbandhu Gupta Road) तक फैल सकता है। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) के मुताबिक, अजमेरी गेट की तरफ पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ने से वहां भी जाम लग सकता है।

एक सीनियर ट्रैफिक अधिकारी (senior traffic official) ने बताया कि चेम्सफोर्ड रोड पर रुकावट का सीधा असर कनॉट प्लेस आउटर सर्कल और दूसरे रास्तों पर पड़ेगा। पुलिस ने भारी ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए इन इलाकों में और पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।

स्टेशन के पहाड़गंज गेट के अलावा, टिकट बुकिंग सेंटर, नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, कर्नल सिंह स्टेडियम और श्रीलंका बुद्धिस्ट पिलग्रिमेज रेस्ट हाउस जैसी जगहें भी इसी रास्ते पर हैं, जिससे लोगों को और परेशानी हो सकती है।

रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) 2021 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) का बड़े पैमाने पर रीडेवलपमेंट कर रही है। लगभग ₹4,700 करोड़ की लागत वाला यह प्रोजेक्ट दो फेज़ में पूरा होने वाला है। इस प्लान का मकसद स्टेशन को एक स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट मल्टीमॉडल ट्रांज़िट हब (state-of-the-art multimodal transit hub) में बदलना है।

RLDA के मुताबिक, स्टेशन को रेल, मेट्रो, बस और ट्रांसपोर्ट के दूसरे तरीकों के बीच आसान कनेक्टिविटी देने के लिए डेवलप किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में पहाड़गंज और अजमेरी गेट्स के दोनों तरफ एक नई स्टेशन बिल्डिंग, एयर कॉन्कोर्स, बड़े वेटिंग एरिया, एस्केलेटर और एलिवेटर, कमर्शियल स्पेस और ऑफिस शामिल होंगे।

ट्रैफिक फ्लो (traffic flow) को आसान बनाने के लिए एक अपग्रेडेड रोड नेटवर्क, नए फ्लाईओवर, पार्सल टनल, पार्किंग सुविधाएं और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम भी डेवलप किए जा रहे हैं। स्टेशन के आस-पास के पूरे एरिया को मॉडर्न और स्ट्रीमलाइन करने का प्लान है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now