Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल मॉडल आने वाले हफ्तों में लॉन्च, नई ताकत और फीचर्स के साथ बाजार में मचेगी हलचल

On: December 9, 2025 4:46 PM
Follow Us:
Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल मॉडल आने वाले हफ्तों में लॉन्च, नई ताकत और फीचर्स के साथ बाजार में मचेगी हलचल

Tata Safari-Tata Harrier: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स अपनी दमदार SUVs की वजह से काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने हाल ही में Tata Sierra को बाजार में उतारा है और अब खबर है कि जल्द ही Tata Safari और Tata Harrier के पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स भी लॉन्च किए जाएंगे। इन नए मॉडल्स को लेकर ग्राहकों में उत्सुकता बढ़ गई है और सभी जानना चाहते हैं कि इनका इंजन कितना पावरफुल होगा और कब तक ये बाजार में आ जाएंगे।

लॉन्च के लिए तैयार हैं नए मॉडल

टाटा मोटर्स की लोकप्रिय मिड-साइज SUVs—Harrier और Safari—इस समय केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध हैं। लेकिन कंपनी अब इनके पेट्रोल वर्जन को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि इन SUVs में दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन प्रदर्शन और माइलेज दोनों के लिहाज से काफी बेहतर होगा।

Tata Sierra वाला इंजन मिल सकता है

ऑटो सेक्टर से जुड़े सूत्रों के अनुसार संभावना है कि Safari और Harrier में वही पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है जो Tata Sierra में दिया गया है। हालांकि टाटा की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यही इंजन दोनों SUVs को ज्यादा पावरफुल और किफायती बना देगा।

इंजन कितना दमदार होगा

टाटा के पेट्रोल इंजन विकल्पों की बात करें तो कंपनी के पास दो मुख्य इंजन हैं।
पहला—1.5 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन, जो 106 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCA ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
दूसरा—1.5 लीटर Hyperion टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 160 PS की पावर और 255 Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है।
संभावना है कि Harrier और Safari में इसी Hyperion इंजन को प्राथमिकता दी जाए।

लॉन्चिंग और मुकाबला

टाटा मोटर्स आने वाले कुछ हफ्तों में इन पेट्रोल वेरिएंट्स का पर्दा उठा सकती है, हालांकि आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
लॉन्च के बाद इनका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Honda Elevate, Mahindra Scorpio और Mahindra XUV700 जैसी SUVs से होगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now