Surajkund Fair: सूरजकुंड मेला की तैयारियों में तेज़ी, इस बार शिल्पकारों को मिलेगा बारिश-प्रूफ स्टॉल और बेहतर व्यवस्था

On: November 30, 2025 4:50 PM
Follow Us:
Surajkund Fair: सूरजकुंड मेला की तैयारियों में तेज़ी, इस बार शिल्पकारों को मिलेगा बारिश-प्रूफ स्टॉल और बेहतर व्यवस्था

Surajkund Fair: हरियाणा सरकार ने भारतीय कारीगरों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1987 में सूरजकुंड मेले की शुरुआत की थी. इसका नाम ‘सूरजकुंड’ यानी सूर्य की झील के आधार पर रखा गया. समय के साथ यह मेला इतना लोकप्रिय हुआ कि आज यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला बन चुका है. इसकी खास बात यह है कि हर साल एक थीम स्टेट और एक पार्टनर कंट्री को शामिल किया जाता है जिससे यह मेला और भी वैश्विक रूप ले चुका है.

इस बार हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से मेले की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं. नए साल में आयोजित होने वाले मेले के लिए मेघालय और उत्तरप्रदेश को थीम स्टेट के रूप में चुना गया है. वहीं मिस्र को पहले ही पार्टनर कंट्री घोषित किया जा चुका है. इन राज्यों और देशों की झलक मेले में अलग ही रंग बिखेरेगी और पर्यटकों को नई सांस्कृतिक अनुभूति देगी.

31 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा मेला

आगामी 39वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के लिए कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस बार 127 नई पक्की हट्स बनाई जाएंगी जिससे हट्स की कुल संख्या और बढ़ जाएगी. फिलहाल परिसर में करीब 1200 हट्स मौजूद हैं. नई हट्स बनाने के लिए मेले की जमीन को समतल किया जा रहा है. यह मेला 31 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा.

शिल्पकारों के लिए पक्की हट्स का निर्माण

मेले के नोडल अधिकारी हरविंद्र सिंह यादव के अनुसार इस बार पक्की हट्स बनाई जा रही हैं. पहले की अधिकतर हट्स कच्ची थीं और बारिश होने पर शिल्पकारों का सामान खराब हो जाता था. इस समस्या को दूर करने के लिए अब मजबूत और पक्की हट्स तैयार की जा रही हैं. इससे अधिक से अधिक शिल्पकारों को स्टॉल अलॉट करने में भी सुविधा होगी और वे बिना किसी परेशानी के अपना काम प्रदर्शित कर सकेंगे.

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now