Bestech City Dharuhera: 30 घंटे बिजली गुल, कर्मचारी नहीं उठाते फोन
टूटी सडकें, न सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, शिकायतों को लेकर कोई सुनवाई नहीं

धारूहेड़ा: यहां के बेस्टक सोसायटी में सुविधाओं के अभाव में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। सोसायटी में जहां सडकों की हालत बदहाल है वहीं शनिवार को लगातार 30 घंटे से बिजली गुल है। बिजली कटोती के चलते घरों में पानी के लिए परेशानी बनी हुई है। आरडब्लूए की ओर से कई बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई की जा रही है। बिल्डरों की तानाशाही से लोग परेशान है।Bestech City Dharuhera
आरडब्लूए के प्रधान अजय जांगडा, रामफल शास्त्री, विकास शर्मा, उंगता देवी, महेश, महेंद्र, खडक पटवारी, धर्मबीर, धमेंद्र, नरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि करीब 15 साल पहले बिल्डर से प्लाट धारकों को मकान बनाने के लिए जगह दी थी। उसके बाद से सडकों को नहीं बनाया गया है। पहले बनाई गई सडकें पूर्णतया टूट चुकी है।Bestek city Dharuhera

सोसायटी में पिछले 7 साल पहले आारडब्लएू के स्थापित की गई थी। सबसे अहम बात यह है आरडब्लूए की समस्याओं को लेकर कई बार बैठक बुलाई गई लेकिन न तो बिल्डर व तथा न ही उनके कर्मचारी बैठक में शामिल होते है । बिल्डर काम करवाता नहीं है तथा न ही इसे आरडब्लूए को दिया जा रहा है।Bestech City Dharuhera
30 घंटे से बिजली गुल: सोसायटी में पिछले 30 घंटे से बिजली गुल है। इसके लिए बिल्डर मालिक धमेंद्र व मनेजर अशोक को कई बार फोन किया लेकिन वे फोन नहीं उठाते है। बिजली गुल होने से गर्मी के मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। इतनी महंगी जमीन लेने के बावजूद लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे है। समस्याओं से परेशान लोग उपायुक्त व बिल्डर को कई ज्ञापन दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।Bestech City Dharuhera