Rewari News: धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित (NH 48 Dharuhera) जड़थल विद्युत निगम सब स्टेशन में शनिवार को मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते क्षेत्र के जरनल औद्योगिक फीडर से जुड़ी बिजली आपूर्ति करीब छह घंटे तक बाधित रहेगी। बिजली कट सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, जिससे हाईवे पर स्थित कई औद्योगिक इकाइयों और उनसे जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई (Power cut) प्रभावित होगी।
बिजली निगम के SDO कृष्ण सैनी ने बताया कि जड़थल सब स्टेशन में तकनीकी सुधार और आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है। इसी कारण सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को तय समयावधि में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान हाईवे पर स्थापित कंपनियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को असुविधा हो सकती है, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद व्यवस्था पहले से अधिक सुचारू रहेगी। Rewari News
एसडीओ ने यह भी जानकारी दी कि दिन में हुई बिजली कटौती की भरपाई के लिए रात के समय अतिरिक्त बिजली आपूर्ति ली जाएगी, ताकि उद्योगों पर इसका असर कम से कम पड़े। Rewari News












