Rewari News: धारूहेड़ा नगर पालिका की ओर से मंगलवार को अभियान चलाकर दुकानों से पॉलीथीन जब्त करते हुए 11 कानदारों के चालान काटे। टीम के बाजार में पहुंचते ही दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।
नपा के सैनिटेरी अधिकारी विनय कोशिश ने बताया कि मंगलवार शाम को दरोगा शंकर लाल, सुपरवाईजर अनिल, तेज सिंह, राजबीर, प्रवीण पांचाल के साथ बाजार में पहुंचे। टीम ने पहले दुकानदारें को प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथीन के उपयोग नहीं करने पर जागरूक किया। तथा दुकानदारों को कपड़े और कागज के थैलों के इस्तेमाल के लिए भी प्रेरित किया।Rewari News
नगर पालिका की टीम ने बाजार क्षेत्र में पहुंची तथा दुकानों पर जब चैक किया तो प्रतिबंधित पॉलीथीन का इस्तेमाल पाया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की गई और 11 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया।Rewari News
अधिकारियों ने कहा कि पॉलीथीन न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि नालियों में फंसकर जलभराव की समस्या भी पैदा करती है। टीम ने दुकानों पर निरीक्षण किया तथा पोलिथीन जब्त कर 11 दुकानों के चालान किए। सचिव सुमित शर्मा ने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।












