International Trade Fair 2025: नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले-2025 में हरियाणा पवेलियन ने स्वच्छ मंडप के क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह पुरस्कार हरियाणा के लिए गर्व की बात है क्योंकि इस मेले में देश-विदेश के कई प्रदेश और देशों ने भाग लिया था।
मंडप के निदेशक अनिल चौधरी ने बताया कि 14 से 27 नवंबर तक चले इस मेले में हरियाणा पवेलियन लोगों का खास आकर्षण रहा। पवेलियन में हरियाणवी संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली। साथ ही प्रदेश के विकास और नवाचारों को भी प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया। हरियाणा पवेलियन में पर्यावरण स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया था जिससे यह पवेलियन पूरी तरह साफ-सुथरा और आकर्षक नजर आया।
मेले के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा पवेलियन को स्वच्छ मंडप में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। हरियाणा पवेलियन में कुल 11 कारीगरों और स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगे थे। इसके साथ ही 22 एमएसएमई ने भी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे जो खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय रहे।
इस पवेलियन का थीम “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” रखा गया था। यहां सूरजकुंड मेला और गीता जयंती को भी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया था। मेले में आए आगंतुकों ने हरियाणा पवेलियन में फोटो और सेल्फी लेकर खूब यादें संजोईं।
हरियाणा पवेलियन की यह उपलब्धि प्रदेश की संस्कृति और उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी एक बड़ा कदम है। इस सफलता से हरियाणा के कारीगरों और उद्यमियों का मनोबल भी बढ़ा है।













