Haryana Roadways: हरियाणा में नारनौल से खाटू श्याम जी के लिए नई बस सेवा शुरू, जानें समय और रूट

On: November 21, 2025 3:38 PM
Follow Us:
Haryana Roadways: हरियाणा में नारनौल से खाटू श्याम जी के लिए नई बस सेवा शुरू, जानें समय और रूट

Haryana Roadways: हरियाणा में खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए बड़ी खबर आई है। नारनौल जिले से खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी गई है। अब भक्त आसानी से नारनौल से खाटू श्याम जी तक सीधी बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह सेवा खास तौर पर भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

बस सेवा का पूरा टाइम टेबल

नई हरियाणा राज्य परिवहन की यह बस सेवा नारनौल से सुबह 10 बजे शुरू होती है। इसके बाद यह बस नागल चौधरी बस स्टैंड पर सुबह 10:30 बजे पहुंचती है, जहां से यात्रियों को ₹130/- किराया देना होता है। बस का खाटू श्याम जी पहुंचने का अनुमानित समय दोपहर 1:30 बजे तक है।

वापसी के लिए खाटू श्याम जी से बस दोपहर 3:30 बजे नागल चौधरी के लिए रवाना होती है। नागल चौधरी से नारनौल के लिए यह बस शाम 6:30 बजे प्रस्थान करती है।

महेंद्रगढ़ जिले के नागल चौधरी बस स्टैंड का शुभारंभ

इस नई बस सेवा के साथ ही हरियाणा के दक्षिणी छोर पर स्थित महेंद्रगढ़ जिले के नागल चौधरी तहसील में नवनिर्मित बस स्टैंड भी शुरू कर दिया गया है। अब इस बस स्टैंड से नारनौल, महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, संगरूर, रोहतक, गुरुग्राम, दिल्ली, खाटू श्याम जी, कोटपुतली, जयपुर, अजमेर, कोटा, पुष्कर सहित कई अन्य लोकल रूटों पर बस सेवा उपलब्ध होगी।

सुविधाजनक यातायात व्यवस्था

नई बस सेवा और नवनिर्मित बस स्टैंड से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। अब सभी बसें बस स्टैंड के अंदर ही रुकेंगी जिससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी और बसों की सुरक्षा भी बेहतर होगी।

खाटू श्याम भक्तों के लिए नारनौल से शुरू हुई यह बस सेवा एक बड़ा तोहफा साबित होगी। इस सेवा से श्रद्धालु आराम से समय पर पहुंच सकेंगे और उनके यात्रा के अनुभव में सुधार होगा। साथ ही नागल चौधरी बस स्टैंड के खुलने से पूरे क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था भी मजबूत होगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now