BREAKING NEWSHARYANA NEWS

Haryana Private School: ​​​शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई: 1,680 स्कूलों दाखिले पर रोक

Haryana Private School: राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत शिक्षा विभाग ने बड़ी हरियाणा में एक बडी कार्रवाई की है। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त 1,680 प्राइवेट स्कूलों का मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS) पोर्टल बंद कर दिया गया है। इतना ही इन स्कूलों में अभी दाखिले की प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है। पोर्टल से हटते स्कूल संचालको की नींद उड गई है।

बता दे कि 1,680 गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों का मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS) पोर्टल बंद कर दिया गया है। इतना ही ही इस स्कूलों दाखिले की प्रक्रिया भी रोक लगा दी गई तथा इन छात्रों को लिविंग सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं ताकि वे दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला ले सकें।

स्कूलों की जांच और मान्यता: बता दे हरियाणा के लगभग 10,744 प्राइवेट स्कूलों की जांच की गई। इनमें से 9,064 स्कूलों ने खाली सीटों और मान्यता से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की जानकारी दी है।
यदि इन डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी पाई जाती है, तो उन्हें गैर मान्यता प्राप्त घोषित किया जाएगा।

वेरिफिकेशन प्रक्रिया: बता दे हरियााणा में अब तक 6,905 स्कूलों की वेरिफिकेशन पूरी हो चुकी है। अभी 2,159 स्कूलों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है। यह काम DEEO (District Education Evaluation Officer) को सौंपा गया है, जिन्हें 8 जून तक पूरा करने का समय दिया गया है। यदि वेरिफिकेशन में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई’ विभाग के नियमों की पालना नहीं करने चलते शिक्षा विभाग
इन 1,680 स्कूलों को पूरी तरह से MIS पोर्टल से हटा दिया जाएगा। विभाग योग्य स्टूडेंट्स का RTE के तहत दाखिला सुनिश्चित कर रहा है।

Back to top button