Haryana News: डबल वॉशिंग लाइन निर्माण से हिसार बनेगा बड़ा रेलवे हब, यात्रियों को मिलेगी तेज ट्रेन सुविधा

On: November 29, 2025 5:00 PM
Follow Us:
Haryana News: डबल वॉशिंग लाइन निर्माण से हिसार बनेगा बड़ा रेलवे हब, यात्रियों को मिलेगी तेज ट्रेन सुविधा

Haryana News: हरियाणा में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिसार रेलवे यार्ड में डबल वॉशिंग लाइन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुरानी वॉशिंग लाइन के पास साफ-सफाई का काम जारी है और इसके बाद जमीन की खुदाई कर नींव डाली जाएगी। अधिकारियों के अनुसार नई डबल वॉशिंग लाइन पर दो पिट लाइन, चार स्टेब्लिंग लाइन, शंटिंग नेक, सिंक लाइन और मार्शलिंग लाइन बनाई जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा और करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अभी हिसार स्टेशन पर केवल एक ही वॉशिंग लाइन है। इसी वजह से ट्रेनों की धुलाई और मरम्मत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। कई बार ट्रेनें घंटों तक लाइन खाली होने का इंतजार करती रहती हैं जिससे संचालन प्रभावित होता है। आमतौर पर एक ट्रेन की धुलाई और सामान्य मरम्मत में करीब 4 से 6 घंटे लग जाते हैं इसलिए ट्रेनों को लंबी दूरी के लिए रवाना करने में देरी होती है। लेकिन डबल वॉशिंग लाइन बनने के बाद यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। ट्रेनों को वॉशिंग के लिए रुकना नहीं पड़ेगा और मरम्मत का समय भी कम होगा।

नई सिक लाइन बनने से डिब्बों की सामान्य मरम्मत भी इसी यार्ड में की जा सकेगी जिससे ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ेगी। इससे रेलवे संचालन तेज और सुचारू होगा। यात्री भी इस बदलाव का फायदा महसूस करेंगे क्योंकि समय पर ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ेगी।

डबल वॉशिंग लाइन बनने के बाद हिसार रेलवे स्टेशन से बीकानेर, हनुमानगढ़, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी और बिहार समेत 10 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों का रास्ता साफ हो जाएगा। वर्तमान में कई ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर 5-6 घंटे खड़ी रहती हैं लेकिन अब उन्हें सीधे हिसार में ही रोका और तैयार किया जा सकेगा। इससे लंबी दूरी की नई ट्रेनों को हिसार से जोड़ने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। यह सुविधा हरियाणा के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now