Haryana News: हरियाणा में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान किसानों के खातों में अब तक 9029.39 करोड़ रुपए की सीधे भुगतान की जा चुकी है. राज्य में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत 2,52,693 किसानों से धान की खरीद हुई है. अब तक प्रदेश की मंडियों में करीब 52 लाख टन धान की आवक हो चुकी है.
धान का उठान और खरीद
अब तक 40,22,926 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है. मंडियों से 48,44,073 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. राज्य सरकार ने धान की खरीद के लिए विशेष तैयारियां की हैं और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है.
बाजरा और अन्य फसलों की खरीद
मंडियों में बाजरा की खरीद भी जारी है. अब तक 4.16 लाख टन बाजरे की आवक हुई है, जिसमें से 3.86 लाख टन बाजरा खरीदा गया है. इसके अलावा मंडियों में 491 टन मक्का और चार टन से ज्यादा मूंग की भी आवक हुई है.
धान की खरीद का समय और लक्ष्य
प्रदेश में धान की खरीद 15 नवंबर तक होनी है. इस बार धान की खरीद 22 सितंबर से शुरू की गई थी. सरकार ने कुल 54 लाख टन धान के खरीद लक्ष्य का निर्धारण किया है.
मंडी श्रम और साफ-सफाई
राज्य की मंडियों और खरीद केंद्रों में किसानों द्वारा लाए गए धान की साफ-सफाई आढ़तियों द्वारा की जा रही है. साथ ही मंडियों में होने वाले श्रम कार्य जैसे भराई, तुलाई, सिलाई और लदाई का शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाता है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की अतिरिक्त परेशानी न हो.













