Haryana News: सावधान! रेवाड़ी के इन गांवों में रहेगी पावर कट

On: January 5, 2026 5:03 PM
Follow Us:
बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

Haryana News: धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे के लोगो की जरूरी सूचना है। कल से बिजली के तारों की मरम्मत के चलते 6 से 13 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर 4 बजे पावर कट रहेगी। इसी के चलते धारूहेड़ा के सात फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

विद्युत निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलत मंगलवार से 11 केवीए आरडीएस, एनआरपी, भटसाणा, खटावली, ततारपुर, कमला नगर व एसटीपी फीडर छह बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके एवज में रात को लाईट दी जाएगी।

जानिए किन गांवों में बिजली रहेगी बाधित’ निगम से मिली जानकारी के अनुसार कल यानि 6 जनवरी से धारूहेडा के नंदरामुपर बास, बास रोड, भटसाणा, खटावली, कमला नगर, ततारपुर सहित कई गांवों में लगातार छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।Haryana News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now