Haryana News: गुरुग्राम में 165 करोड़ की 26 विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होंगे बड़े काम

On: November 21, 2025 4:05 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम में 165 करोड़ की 26 विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होंगे बड़े काम

Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा हुआ गुरुग्राम शहर अब तेजी से विकसित हो रहा है। गुरुवार को गुरुग्राम नगर निगम की वित्त एवं संविदा समिति की बैठक में शहर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 165 करोड़ रुपए की 26 नई विकास परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी दी गई। ये परियोजनाएं शहर की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

सीवरेज और जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान

इन परियोजनाओं में वार्ड नंबर-17 में 2 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण और सीवर लाइन की मरम्मत के लिए 8.04 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा बेगमपुर से खैटोला होते हुए बेहरामपुर रोड तक स्टॉर्म वॉटर ड्रेन के लिए 6.58 करोड़ और 600 एमएम सीवर लाइन के मजबूतीकरण व पुनर्वास के लिए 9.77 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इससे शहर में जल निकासी और सीवरेज व्यवस्था मजबूत होगी।

सड़क निर्माण और मॉडल रोड की स्वीकृति

शहर के प्रमुख मार्गों को बेहतर बनाने के लिए कई सड़क निर्माण परियोजनाएं भी स्वीकृत हुई हैं। एमजी रोड से ओल्ड दिल्ली रोड तक सुंदर सिंह मार्ग को मॉडल रोड बनाने के लिए 5.71 करोड़ रुपए, सेक्टर-14 में मॉडल रोड के निर्माण के लिए 7.63 करोड़, और साउथ सिटी-2 से निर्वाणा कंट्री रोड तक मॉडल रोड के लिए 6.09 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सुशांत लोक Phase-1 में सड़कों के निर्माण के लिए 9.58 करोड़ और न्यू पालम विहार के विभिन्न ब्लॉकों में सड़कों, सीवर और जल आपूर्ति के लिए 15.55 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं।

अन्य परियोजनाएं और मेयर का बयान

खेड़कीदौला से सीही गांव तक सड़क निर्माण के लिए 4.63 करोड़ रुपए और दरबारीपुर में जलापूर्ति नेटवर्क के लिए 2.96 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। गांव बलियावास में गौशाला निर्माण के लिए 9.93 करोड़ के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और इसे अंतिम मंजूरी के लिए निगम सदन में भेजा जाएगा। सेक्टर 12 ग्रीन बेल्ट नवीनीकरण में वर्षा जल संचयन के प्रावधान जोड़ने का सुझाव दिया गया। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि ये परियोजनाएं गुरुग्राम की बुनियादी संरचना को मजबूत करेंगी और समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएंगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now