Delhi News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की पिंक लाइन पर ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड्स (NECA) 2025 के तहत ‘मेट्रो स्टेशनों के सेक्टर में बेस्ट परफॉर्मिंग यूनिट’ का अवार्ड मिला है। DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director), डॉ. विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) ने विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन डे समारोह (National Energy Conservation Day ceremony) में भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से यह अवार्ड लिया, जो स्टेशन द्वारा एनर्जी एफिशिएंसी में किए गए बेहतरीन प्रयासों की पहचान है।
भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने देश भर के विभिन्न मेट्रो रेल सिस्टम से मिले आवेदनों का पूरी तरह से मूल्यांकन करने के बाद इस स्टेशन को चुना। ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन (East Vinod Nagar Metro Station) ने पिछले तीन फाइनेंशियल सालों में कुल बिजली की खपत (किलोवाट-घंटे में) और एनर्जी परफॉर्मेंस इंडेक्स (EPI) (दो सालों में किलोवाट-घंटे की खपत) में काफी और लगातार कमी दिखाकर यह उपलब्धि हासिल की है। यह विभिन्न उपकरणों के एनर्जी इस्तेमाल की रेगुलर मॉनिटरिंग और टारगेटेड एनर्जी कंजर्वेशन (targeted energy conservation) उपायों को लागू करके किया गया, जिसमें 405 मौजूदा पारंपरिक 2×28 वॉट ट्यूब लाइट फिक्स्चर को 2×14 वॉट LED ट्यूब लाइट से बदलना शामिल है।
स्टेशन में 150 kW क्षमता का एक डेडिकेटेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट है, जो अपनी कुल एनर्जी ज़रूरत का 49% सोलर एनर्जी से पूरा करता है, जिससे ग्रिड बिजली पर उसकी निर्भरता काफी कम हो जाती है। स्टेशन को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) से इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) सर्टिफिकेशन के तहत “प्लैटिनम” रेटिंग भी मिली है, जो सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण मैनेजमेंट के प्रति उसकी मज़बूत प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
यह NECA अवार्ड एनर्जी की खपत को कम करने, नए एनर्जी कंजर्वेशन उपायों को लागू करने, सोलर एनर्जी अपनाने और इस तरह पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार शहरी मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए DMRC की लगातार प्रतिबद्धता को दिखाता है।













