Delhi Air Pollution: दिल्ली–NCR की हवा फिर बिगड़ी, AQI 333 पार, सांस लेने में लोगों को हो रही है गंभीर दिक्कतें

On: December 6, 2025 4:47 PM
Follow Us:
Delhi Air Pollution: दिल्ली–NCR की हवा फिर बिगड़ी, AQI 333 पार, सांस लेने में लोगों को हो रही है गंभीर दिक्कतें

Delhi Air Pollution: शनिवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्मॉग और कोहरे का डेरा रहा। राजधानी की हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 333 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है और यह शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार, शुक्रवार की सुबह इस दिसंबर की अब तक सबसे ठंडी रही, जिसमें न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी की स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 7 बजे मुंडका क्षेत्र में AQI 381 सबसे खराब दर्ज किया गया। दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 35 ने ‘बहुत खराब’ और 4 ने ‘खराब’ एयर क्वालिटी रिपोर्ट की।

‘बहुत खराब’ AQI वाले क्षेत्र

आरके पुरम (364), पंजाबी बाग (348), चांदनी चौक (348), रोहिणी (374), विवेक विहार (309), बवाना (375), सिरी फोर्ट (343), वज़ीरपुर (359), आनंद विहार (366), अशोक विहार (348), और सोनिया विहार (352) जैसे इलाके बहुत खराब श्रेणी में रहे।

‘खराब’ AQI वाले क्षेत्र

NSIT द्वारका (260), मंदिर मार्ग (256), IGI एयरपोर्ट (263), और आया नगर (289) में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।

दिल्ली DSS एनालिसिस के अनुसार, प्रदूषण में वाहनों का योगदान सबसे अधिक 15.3% रहा। इसके बाद इंडस्ट्रीज का 7.6%, घरेलू स्रोतों का 3.7%, निर्माण कार्य की धूल का 2.1%, और कचरा जलाने का 1.3% योगदान रहा।

NCR के आसपास के जिलों का योगदान

झज्जर ने 14.3%, रोहतक 5%, सोनीपत 3.8%, भिवानी 2.5%, और गुरुग्राम ने 1.5% प्रदूषण में योगदान दिया। रविवार को AQI 279 था, सोमवार 304, मंगलवार 372 (गंभीर के करीब), बुधवार 342, गुरुवार 304 और शुक्रवार 327 दर्ज किया गया।

IMD ने बताया कि शनिवार को हल्का कोहरा रहेगा। तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.5°C और न्यूनतम 5.6°C रहा। सुबह ह्यूमिडिटी 100% और शाम को 68% दर्ज की गई।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now