BREAKING NEWSHARYANA NEWS

Breaking News: हरियाणा में तहसीलदारों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां भेजा

Breaking News: हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा विभाग ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसी के चलते हरियाणा में अब 36 तहसीलदारों के ट्रासंफर कर दिया गया । बता ये 15 किसी भी तहसीलदार के पद खाली है। यहां अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है

 

 

जानिए रेवाडी कौन आएगा तसीलदार: तहसीलदार रमन कुंडू अलेवा से रेवाड़ी, गुरदेव सिंह को सोहना से वजीराबाद, प्रेमप्रकाश पलवल से हथीन, राकेश कुमार को हिसार से सीओ रोहतक, राजेश गर्ग बरवाला से सफीदों, रविंद्र ऐलनाबाद से लोहारू भेजा है विभाग ने 15 जगहों पर तहसीलदार नहीं लगाए हैं, बल्कि वहां DRO को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।इस बदलाव को प्रशासनिक मजबूती और जवाबदेही बढ़ाने की कवायद माना जा रहा है।Breaking News

वहीं इसी क्रम में विक्रम सिंगला रायपुररानी से छछरौली, पूनम सोलंकी को शाहाबाद से पेहवा, मंजीत मलिक गुहला से तोशाम, नवजीत कौर मानसेर से असंध, दिनेश कुमार को महम से पलवल, सज्जन कुमार बाढड़ा से पलवल, अजय कुमार को बादली से महेंद्रगढ़ भेजा गया है।

कई डीआरओं को सौंपा कार्यभार:बता दें कि ​फिलहाल 15 जगहों पर तहसीलदार नहीं लगाए हैं, बल्कि वहां DRO को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इस बदलाव को प्रशासनिक मजबूती और जवाबदेही बढ़ाने की कवायद माना जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि हरियाणा में टोकन सिस्टम होने के बावजूद फर्जी रजिस्ट्री को काम नहीं बंद रहा है।Breaking News

डीटीपी से मिलकर तहसीलदार जनता को मुमराह करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करके जेब भर रहे है। बताया जा रहा है यह खेल डीसी की देख में ही खेला जा रहा है इसी लिए कमाई का जरीये बने सेवकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इसके साथ तहसीलदार गुलाब वजीराबाद से रोहतक के साथ सांपला एडिशनल, रवि को हथीन से महम के साथ कलानौर एडिशनल, अजय कुमार को नाथूसरी के साथ ऐलनाबाद का एडिशनल, जयबीर को मातनहेल से भिवानी के साथ बवानीखेड़ा एडिशनल, शालिनी लाठर को जींद के साथ जुलाना एडिशनल, पायल यादव को फरीदाबाद से अटेली के साथ कनीना एडिशनल व आदित्य रंगा को अंबाला सिटी के साथ नारायणगढ़ का एडिशन चार्ज भी संभालेंगे।Breaking News

Back to top button