Dharuhera ramp dispute: सोहना-पलवल हाईवे पर बने रैंप को लेकर भड़के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। चेयरमैन कंवर सिंह के साथ हाथापाई करने वाले दुकानदार ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, जिसके बाद चेयरमैन ने भी अपनी शिकायत वापस ले ली है। हालांकि मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। रैंप की सुरक्षा के लिए सेक्टर छह थाना पुलिस द्वारा मौके पर दिन-रात पुलिस बल तैनात किया गया है।
वीडियो वायरल: महिला ने चेयरमैन की कॉलर पकडी… दुकानदार की हाथापाई की वीडियों व न्यूज कल से खूब वायरल हो रही है। इनके एबज में शुक्रवार को एक बार फि उसी मसले को लेकर हाथापाई करने वालों माफी की वीडियों भी वायरल हो गई है।
जानिए क्या था विवाद: बता दे कि चार दिन पहले तब गरमा गया था जब भिवाड़ी की ओर से एक रैंप को तोड़ा गया था। इसके बाद शनिवार को नगर परिषद के सदस्य जब रैंप की मरम्मत के लिए पहुंचे, तो एक दुकानदार ने विरोध करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे लेट गया और फिर चेयरमैन कंवर से हाथापाई कर दी। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मौके पर जमकर बहस व धक्का-मुक्की हुई थी।
अब इस पूरे घटनाक्रम पर दोनों पक्षों में सुलह हो गई है, लेकिन विवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। दरअसल, जलभराव की समस्या को लेकर भिवाड़ी की ओर से रैंप को हटाने की मांग तेज हो गई है। इसी मुद्दे पर मिलकपुर स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में सर्व समाज की बैठक हुई, जिसमें 13 जुलाई को महापंचायत बुलाकर रैंप को तोड़ने का एलान किया गया है।Dharuhera ramp dispute
उधर, धारूहेड़ा के सेक्टर 4 और 6 के लोगों ने भी रैंप की रक्षा के लिए 13 जुलाई को अलवर बाइपास पर एकत्र होने का आह्वान किया है। ऐसे में दोनों पक्षों के आमने-सामने आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।Dharuhera ramp dispute
पुलिस बल पहले से ही रैंप स्थल पर तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और 13 जुलाई को बड़ा टकराव होने की आशंका जताई जा रही है।Dharuhera ramp dispute













