PM Fasal BIMA Yojana: हरियाणा के किसानों के लिए जरूरी खबर, फसलों के बीमा अंतिम तिथी तय

On: July 13, 2025 6:40 PM
Follow Us:
Pradhan Mantri Fasal BIMA Yojana

PM Fasal BIMA Yojana: हरियाणा के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 की फसलों का बीमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है।Pradhan Mantri Fasal BIMA Yojana

झज्जर जिले के उपायुक्त स्वप्रिल रवींद्र पाटिल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत धान, बाजरा, मक्का और कपास को बीमित फसलों में शामिल किया गया है। किसान इस योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं जिससे प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जा सके।Pradhan Mantri Fasal BIMA Yojana

डीसी ने बताया कि किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी प्रमाणित बुवाई पत्र और ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बीमा करवा सकते हैं।

यह योजना स्वैच्छिक है, लेकिन जिन किसानों ने बैंक से ऋण लिया है और बीमा नहीं करवाना चाहते, उन्हें 24 जुलाई तक अपने ऋणदाता बैंक में घोषणा पत्र देना अनिवार्य है, अन्यथा बैंक उनके नाम से बीमा कर देगा। वहीं, जो किसान अपनी फसल का प्रकार बदलना चाहते हैं, वे 29 जुलाई तक यह बदलाव कर सकते हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र अहलावत ने बताया कि झज्जर जिले में खरीफ 2025 के लिए कपास फसल का बीमा प्रीमियम 5435.05 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान का 2124.98 रुपये, बाजरा का 1024.36 रुपये और मक्का का 1089.74 रुपये निर्धारित किया गया है।

यह योजना फसल की कटाई तक के नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करती है। अधिक जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447, PMFBY व्हाट्सअप नंबर 7065514447, कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय या नजदीकी कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।Fasal BIMA Yojana

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now