AGRICULTUREBREAKING NEWSHARYANA NEWSPOLITICAL NEWS

Breaking News: विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने एग्रो फार्म धारूहेड़ा का किया भ्रमण

Breaking News : विधायक बावल डा कृष्ण कुमार ने कहा की हमारे क्षेत्र के किसान मेहनती व नवौचार करने वाले हैँ. हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों में भी हरियाणा के किसानों का जिक्र किया जाता है.विधायक डां कृष्ण कुमार ने एग्रो फार्म भम्रण किया व प्राकृतिक खेती के बारे विस्तृत जानकारी ली।

विधायक ने फार्म पर लगें नीम व अन्य पोधों की सराहना करते हुए बताया के सभी किसानों को एग्रो फोर्सटरी पर काम करते हुए पर्यावरण व अपनी आमदनी को दुरूस्त करें। प्राकृतिक कृषि इन्पुट लेब देखी ओर विषेश रुचि के साथ जानकारी ली।

कहा की रेवाड़ी के किसानो ने मेहनत करके प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में जिलें को एक नई पहचान दी है आज रेवाड़ी में हो रही कृषि के चर्चें प्रदेश के साथ साथ अन्य परदेशो के किसानों व कृषि अधिकारियों की जुबान पर है।

क्षेत्र के अन्य किसानों को भी प्राकृतिक खेती का प्रक्षिक्षण ले करके इसको बढाना चाहिए. इस मौके किसान यशपाल खोला, धारुहेडा क्लब अध्यक्ष नरविर खोला, उपाध्याय धीरज नंन्दरामपुर, शिव दीप शुभम यादव आदि मौजूद रहे.

Back to top button